Bihar Crime : दंपति से की गई जमकर मारपीट, जादू टोना और टोटके को लेकर हुआ विवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar Crime : दंपति से की गई जमकर मारपीट, जादू टोना और टोटके को लेकर हुआ विवाद

बिहार के नवादा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहाँ दम्पति से

बिहार के नवादा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहाँ दम्पति से जमकर मारपीट की गई इस दौरान पति द्वारा बताया गया कि पड़ोसी पत्नी पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हैं और गाली भी देते हैं। दरअसल पीड़ित पत्नी ने यह भी बताया कि पड़ोसी उसकी पत्नी को डायन बोलते हैं।
जादू टोना कर बच्चे की हत्या का महिला पर आरोप लगते हैं पड़ोसी :
दरअसल पीड़ित महिला के पति ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पड़ोस में मौत हुई थी। पड़ोसी का कहना है कि मेरी पत्नी ने उसके नाती पर जादू टोना करके उसे मार दिया। तब से उसके परिवार वाले पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे।मंगलवार को पत्नी छत पर चढ़ी तो पड़ोसी परिवार पत्नी को डायन कह कर गाली गलौज करने लगा।जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा।बीच-बचाव करने गए तो मेरे साथ भी मारपीट की गई जिससे हम दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गए।फिलहाल जख्मी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अंधविश्वास में आकर महिला के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
पीड़ित महिला ने पड़ोसियों को बताया दबंग:
घायल महिला ने बताया कि पड़ोसी दबंग है और अपनी दबंगई को दिखाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे।महिला के सिर में काफी गंभीर चोट है।उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. दोनों पति पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं।इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है।मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।ये सभी आरोप बेबुनियाद है।
महिला का इलाज अस्पताल में जारी :
 पीड़ित पति ने कहा कि पड़ोसी उसकी पत्नी को डायन बोलते हैं. आरोप लगाते हैं कि उसने जादू टोना करके पड़ोस के एक बच्चे को मार दिया था। इसे लेकर अक्सर गाली गलौज और हाथापाई करते हैं।हालांकि घायल का इलाज अस्पताल में जारी है अब देखने वाली बात यह होगी की इस मामले पर आगे क्या कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।