देश के एक लाख गॉव को बनाया जाएगा डिजिटल गांव : रविशंकर प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश के एक लाख गॉव को बनाया जाएगा डिजिटल गांव : रविशंकर प्रसाद

प्रकोष्ठ संयोजक,बिहार प्रदेश बीजेपी), बबन शर्मा, गौतम सिंह, किरण गुप्ता ,रविरंजन सिंह,चंद्रप्रकाश जी,पप्पू सिंह,विक्की सिंह उपस्थित थे।

डीजिगॉव अभियान को बढ़ाते हुए मंत्री रविशंकर प्रसाद जी ने बख्तियारपुर के करणौती गांव से नरौली, रुकनपुरा और करणौती को डिजिटल गांव के रूप में उदघाटन किया। तीनों पंचायत के लोगो को अब सभी सरकारी सुविधा डिजिटल के माध्यम से गांव में ही उपलब्ध हो सकेगा। आयुषमान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, टेलीमेडिसिन, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को csc के केंद्र से सभी लोग लाभ ले सकेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि अब गांव के लोग अब यही से डॉक्टर से online appointment लेकर AIIMS आदि अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकेंगे।

सरकारी सुविधा प्राप्त करने के लिए अब यही से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और सुविधाओं को प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल गॉवों में LED बल्ब यूनिट, BPO के माध्यम से अनेक युवा-युवती को गांव में ही रोजगार प्राप्त हुआ है।

श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि CSC के कारण गांव के निवासियों को गांव में सुविधा और रोजगार दोनों प्राप्त हो रहे है। विशेष कर गांव की बेटियां सशक्त हो रही है। 03 लाख से अधिक महिलाओं को अब तक csc के माध्यम से रोजगार मिल चुका है। कार्यक्रम में बख्तियारपुर के विधायक रणविजय सिंह (लल्लू मुखिया),डॉ0 सियाराम सिंह (बाढ़ जिला अध्यक्ष), विश्वनाथ भगत ,रामजी सिंह जी,वरुण सिंह(कला प्रकोष्ठ संयोजक,बिहार प्रदेश बीजेपी), बबन शर्मा, गौतम सिंह, किरण गुप्ता ,रविरंजन सिंह,चंद्रप्रकाश जी,पप्पू सिंह,विक्की सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।