पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे बिहार के सिंघम DIG मनु महाराज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे बिहार के सिंघम DIG मनु महाराज

पदभार ग्रहण करते ही डीआईजी मनु महाराज अपने अंदाज में चर्चित सारण रेंज के डीआईजी छपरा शहर की

बिहार में नए साल में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसी क्रम में मुंगेर रेंज के डीआइजी मनु महाराज को सारण रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में बिहार का सिंघम कहे जाने वाले मनु महाराज सोमवार की देर शाम छपरा पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। 
पदभार ग्रहण करते ही डीआईजी मनु महाराज एक्शन में दिखे। अपने अंदाज के लिए चर्चित सारण रेंज के डीआईजी छपरा शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते नजर आए। पुलिस जवानों के साथ पैदल मार्च करते हुए वे नगर थाना पहुंचे। डीआईजी के इस एक्शन की पूरे सारण में चर्चा है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मनु महाराज के इस अंदाज से पूरे बिहार की जनता पहले से ही वाकिफ है। लेकिन पदभार ग्रहण करने के कुछ ही देर बाद डीआईजी का सड़कों पर दिखना वकाई सराहनीय कदम है। 
मनु महाराज ने इस दौरान दावा किया कि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की देर रात तक उन्होंने हाल के दिनों में जिले में हुई अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। 
पुलिस अधीक्षक ने भी सभी एसडीपीओ तथा मुख्यालय के सभी थानाध्यक्षों, पुलिस इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही चेताया है कि लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। जिस थाना क्षेत्र में अपराध होगा। वहां के थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।
सोमवार को पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने बड़हिया स्थित विख्यात मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि जब भी कोई परेशानी आती है तो वे मां जगदम्बा को याद कर लेते हैं और समय-समय पर बड़हिया पहुंचकर मां का दर्शन और पूजा अर्चना करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।