शिक्षकों के ऊपर लाठी चार्ज करने वाले को करवाई की जाएगी- उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिक्षकों के ऊपर लाठी चार्ज करने वाले को करवाई की जाएगी- उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना रिपोर्टर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पटना जिलाधिकारी से फोन पर

पटना रिपोर्टर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी।बहाली की मांग कर रहे CTET, BTET और STET पास शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने तबातोड़ लाठियां बरसायी है. लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया है 
1661177904 22222
जिसमें एडीएम लॉ एंड ऑडर तिरंगा हाथ में लिए व्यक्ति पर लाठी बरसा रहे हैं. मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने  कहा कि कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से बात की है. साथ ही, छात्रों से प्रार्थना की है कि वो शांति बनाए रखें और थोड़ा इंतजार करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये आपलोगों की सरकार है. मगर सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. इसे लेकर हम काफी गंभीर हैं. इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी जाएगी. साथ ही, शीघ्र ही कार्रवाई होगी.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार बीजेपी के लोगों की तरह नहीं है. मगर केवल जुमलेबाजी नहीं करते हैं. रोजगार और नौकरी की दिशा में काम हो रहा है. हमें बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है. मामले में पटना के जिलाधिकारी ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
1661178001 jjjjjj
 डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वीडियो में दिख रहे एडीएम पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है. इसमें देखा जाएगा कि एडीएम ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाटीचार्ज क्यों किया, लाठीचार्ज की नौबत क्यों आयी, दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।