छठ पूजा के अवसर पर एनडीआरएफ टीमों की तैनाती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छठ पूजा के अवसर पर एनडीआरएफ टीमों की तैनाती

गंगा नदी घाटों के किनारे छठ पूजा के दौरान तैनात की गई है। एन.डी.आर.एफ. की एक टीम को

पटना : कार्तिक छठ पूजा के अवसर पर 9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.)बिहटा की 9 टीमें विजय सिन्हा, कमाण्डेंट के निगरानी में बिहार राज्य के पटना, बक्सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज तथा सुपौल जिलों में तथा 3 टीमें रॉची (झारखण्ड) में तैनात की गई है। एन.डी.आर.एफ. की 5 टीमें पटना के अलग-अलग गंगा नदी घाटों पर आज से इन्फलैटेबल मोटर बोट तथा अत्याधुनिक बाढ़-बचाव उपकरणों के साथ तैनात की गई है। एन.डी.आर.एफ. की टीमें 11 नवम्बर छठ पूजा के ‘नहाय-खाय‘से लेकर14 नवम्बर को ‘सूर्योदय अघ्र्य‘ तक गंगा नदी घाटों पर तथा नदी के किनारे बोटों से लगातार श्रद्धालुओं का निगरानी करेगी ताकि स्नान के दौरान हादसे को रोका जा सके।

विजय सिन्हा, कमाण्डेंट ने बताया कि इस साल छठ पर्व में 9वीं बटालियन एन.डी.आर.एफ. के 350 से अधिक बचाव कर्मी 70 इन्फलैटेबल मोटर बोटों के साथ दानापुर पीपापुल घाट से पटनासिटी भठ्ठा घाट तक गंगा नदी घाटों पर तैनात किये गये हैं। एन.डी.आर.एफ. की 01 सब-टीम हल्दी छपरा घाट, मनेर (पटना) में भी तैनात की गई है।

एन.डी.आर.एफ. की टीमें अत्याधुनिक बाढ़-बचाव उपकरणों से लैस है। सभी टीमों में प्रशिक्षित गोताखोर, कुशल तैराक व डीप डाईविंगसेट उपलब्ध है। गॉधी घाट, पटना में एन.डी.आर.एफ. द्वारा टेक हेड क्वार्टर स्थापित किया गया है। सभी टीमों के साथ मेडिकल स्टाफ पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों के साथ मौजूद है। गॉधी घाट, गाय घाट तथा दीघा घाट पर एन.डी.आर.एफ. चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में मैडिकल बेस कैम्प स्थापित किया गया है। इसके अलावा 04 जलीय एम्बुलेंस भी गंगा नदी घाटों के किनारे छठ पूजा के दौरान तैनात की गई है। एन.डी.आर.एफ. की एक टीम को दिदारगंज, पटना में अलर्ट हालत में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।