बिहार की राजनीति में ईद से पहले दावत-ए-इफ्तार ने नया मोड़ ला दिया है, राष्ट्रिय जनता दल (राजद) के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रही है। यही कारण है की जदयू की ओर से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को इस पार्टी में शिरकत करने का न्योता दिया गया है। बता दें कि राजद द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे, 22 अप्रैल को हुई इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के शामिल होने ने सभी को चौंका दिया था।
CM नीतीश ने लालू यादव को इफ्तार पार्टी का दिया न्योता
बता दें कि बिहार कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास पर हुई इस इफ्तार पार्टी को लेकर सियासी हलचल तब बढ़ गई जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर राजद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उन्होंने यह ऐलान भी कर दिया था कि उनके और सीएम नीतीश कुमार के बीच एक डील हुई है और बहुत जल्द बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। बता दें कि अभी तक के घटनाक्रम पर गौर किया जाए तो नीतीश कुमार कि तरफ तेजप्रताप यादव का मिजाज काफी नरम नजर आ रहा है।
तेजप्रताप महागठबंधन में करवाना चाहते हैं नीतीश की एंट्री?
हालही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘एंट्री नीतीश चाचा’ का मैसेज पोस्ट किया था, उनके हव-भाव से ऐसा लग रहा है कि तेजप्रताप महागठबंधन में नीतीश कुमार को वापस लेन के पक्ष में है। इससे पहले भी कई बार वह सीएम को महागठबंधन में वापसी का न्योता दे चुके हैं। बता दें कि 2013 में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था। हालांकि 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से निकलकर दोबारा भाजपा के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया था।