बिहार में जारी है दावत-ए-इफ्तार का दौर... CM नीतीश ने लालू और तेजस्वी को भेजा निमंत्रण, पढ़े पूरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में जारी है दावत-ए-इफ्तार का दौर… CM नीतीश ने लालू और तेजस्वी को भेजा निमंत्रण, पढ़े पूरी खबर

राष्ट्रिय जनता दल (राजद) के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी इफ्तार

बिहार की राजनीति में ईद से पहले दावत-ए-इफ्तार ने नया मोड़ ला दिया है, राष्ट्रिय जनता दल (राजद) के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रही है।  यही कारण है की जदयू की ओर से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को इस पार्टी में शिरकत करने का न्योता दिया गया है। बता दें कि राजद द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे, 22 अप्रैल को हुई इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के शामिल होने ने सभी को चौंका दिया था।  
1651053759 i1
CM नीतीश ने लालू यादव को इफ्तार पार्टी का दिया न्योता 
बता दें कि बिहार कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास पर हुई इस इफ्तार पार्टी को लेकर सियासी हलचल तब बढ़ गई जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर राजद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उन्होंने यह ऐलान भी कर दिया था कि उनके और सीएम नीतीश कुमार के बीच एक डील हुई है और बहुत जल्द बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। बता दें कि अभी तक के घटनाक्रम पर गौर किया जाए तो नीतीश कुमार कि तरफ तेजप्रताप यादव का मिजाज काफी नरम नजर आ रहा है। 
1651053797 i2
तेजप्रताप महागठबंधन में करवाना चाहते हैं नीतीश की एंट्री?
हालही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘एंट्री नीतीश चाचा’ का मैसेज पोस्ट किया था, उनके हव-भाव से ऐसा लग रहा है कि तेजप्रताप महागठबंधन में नीतीश कुमार को वापस लेन के पक्ष में है।  इससे पहले भी कई बार वह  सीएम को महागठबंधन में वापसी का न्योता दे चुके हैं। बता दें कि 2013 में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था। हालांकि 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से निकलकर दोबारा भाजपा के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया था।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।