बिहार की राजनीति में छाए काले बादल! चिराग पासवान बोले- मैंने पहले ही कहा था, नीतीश राजग छोड़ देंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार की राजनीति में छाए काले बादल! चिराग पासवान बोले- मैंने पहले ही कहा था, नीतीश राजग छोड़ देंगे

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने राज्य में मंगलवार के घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि श्री कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ देंगे। उन्होंने श्री कुमार पर बिहार को अंधेरे में झोंकने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी कि यदि उनमें राजनीतिक साहस है तो वह अकेले चुनाव लड़कर जनादेश लें।
विधानसभा चुनाव में  नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल
1660055771 bbbbbb
पासवान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ मैंने तो पहले ही कह दिया था कि श्री नीतीश कुमार राजग से नाता तोड़ सकते हैं। ’’ उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में  नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) शून्य सीट पर सिमट जाएगी। सांसद ने कहा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ही आगाह किया था कि श्री कुमार चुनाव बाद कभी भी पलटी मार सकते हैं। आज वह दिन आ गया। उन्होंने कहा, ‘‘श्री कुमार को बिहार में सबसे अच्छे से कोई जानता है तो मैं दावे के साथ बोल सकता हूं कि मैं जानता हूं। उनके अहंकार के कारण प्रदेश का बुरा हाल हुआ है। ’’ श्री पासवान ने कहा कि श्री कुमार में यदि राजनीतिक हिम्मत है तो चुनाव में चलें। श्री कुमार किसी भी प्रकार सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के ‘चिराग मॉडल’ संबंधी बयान पर कहा, ‘‘ हां यह बात सही है कि उन्होंने भाजपा से कहा था, वह अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि वह किसी भी कीमत पर श्री कुमार के साथ काम नहीं कर सकते। ’’ गौरतलब है कि श्री ललन सिंह ने कहा था कि भाजपा ने जनता दल (यूनाइटेड) को कमजोर करने के लिए पिछले चुनाव में श्री पासवान से जद (यू) के प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़ कराये थे।
 नीतीश की पार्टी के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ था
पासवान ने कहा कि श्री कुमार ने न सिर्फ उनके पिता दिवंगत रामविलास पासवान का अपमान किया था बल्कि पूरे बिहार को अंधकार में झोंक दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपनी प्रतिज्ञा के कारण ही नीतीश की पार्टी के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ था। ’’ लोजपा सांसद ने कहा, ‘‘ उस समय अकेले चुनाव लड़ने के लिए जो साहस चाहिए था, वह सिर्फ मुझमें ही था। अन्य किसी ने भी उस समय अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। मैं फिर से कहना चाहता हूं कि श्री कुमार में हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर देख लें। ’’ उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में 43 सीटें जदयू को मिली लेकिन अगली बार जदयू शून्य पर सिमट जाएगा। जो भी नए साथी श्री कुमार के साथ जाएंगे, वह उन सबका भविष्य खराब कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।