दरभंगा AIIMS के लिए बिहार सरकार से 200 एकड़ जमीन का हस्तांतरण अपेक्षित : अश्विनी चौबे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दरभंगा AIIMS के लिए बिहार सरकार से 200 एकड़ जमीन का हस्तांतरण अपेक्षित : अश्विनी चौबे

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जानना चाहा था कि क्या यह सही

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने चिह्नित 200 एकड़ जमीन का हस्तांतरित अभी नहीं किया है। 
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जानना चाहा था कि क्या यह सही है कि दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार को 200 एकड़ जमीन देनी थी जो अभी तक नहीं दी गई है। 
इसके जवाब में चौबे ने कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा एम्स बनाने हेतु चिह्नित और पूर्णत: बाधा मुक्त 200 एकड़ जमीन सौंपा जाना अपेक्षित है।’’ ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत दरभंगा में 1264 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की स्थापना को मंजूरी दी थी। 
एक अन्य सवाल के जवाब में चौबे ने स्पष्ट किया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज का उन्नयन कर उसे एम्स का दर्जा दिए जाने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘पीएमएसएसवाई के अन्य घटक के तहत एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के उन्नयन का अनुमोदन किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि इस ब्लॉक के निमाण कार्य में 77.13 प्रतिशत प्रगति हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।