पटना : राजधानी पटना से सटे हाजीपुर जहां पर अपराधियों ने भाजपा नेता गुंजन खेमका को गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंजन खेमका वैशाली में अपनी फैक्ट्री से बाहर निकले तो पहले से धात लगाये अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कारोबारी गुंजन खेमका कुछ समझ पाते कि इससे पहले अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और गुंजन खेमका का मौके पर ही मौत हो गयी। गुंजन खेमका का शव सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया।
इस वारदात में गुंजन खेमका के ड्राईवर को भी गोली लगी है। इस घटना पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है। गुंजन खेमका का सरेआम दिन में हुई हत्या ने यह साबित करदिया कि पटना पुलिस के कानून व्यवस्था समाप्त है। मगर हॉस्पीटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका के हत्या के बाद जमाल रोड में दवा दुकानदार दवा दुकान बंद कर दिये। जानकारी के अनुसार गुंजन खेमका का पटना स्थित राजेन्द्र नगर में फायरिंग किया गया था तो उस समय वे बाल बाल बच गये थे। गुंजन खेमका के पिता गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के प्रेसिडेंट और मगध अस्पताल भी इन्हीं का है।