संविधान बचाव यात्रा पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे है : ओमप्रकाश सिंह सेतु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संविधान बचाव यात्रा पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे है : ओमप्रकाश सिंह सेतु

लोगों से सतर्क रहिए तभी जाकर विकसित बिहार बनेगा और आने वाला समय युवाओं के कंधे पर बङी

पटना  : युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आजकल संविधान बचाव यात्रा पर निकले हैं पर संविधान कि खुलयाम धजिया उङाअ रहे है। यात्रा पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं । जिस तरह से गोपालगंज के अपराधी के साथ सेल्फी ले रहे हैं वह सुरेश चौधरी एक अपराधी है। इससे साफ जाहिर हो रहा है इनको अपराधियों के साथ खासा लगाव है।

और बिहार के युवाओ को क्या संदेश देना चाहते हैं कि अपराध के बल पर ही 15 साल शासन किये। जिस तरह से इन्होंने जंगलराज को बढ़ावा दिया पुन: उसी प्रकार से फिर युवाओं को इस गर्त में ढकेल ना चाहते हैं लेकिन बिहार की युवा इनके न बहकावे में न आएंगे और नहीं इस तरह के धारा पर चलने का काम करेंगे बिहार के युवाओं बीच माननीय मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा की अलख जगाई है और बिहार की युवा शिक्षित हो रहे हैं ना कि वह अपराध की दुनिया में सम्मिलित होना चाहते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है यह समाज में बहरूपिया की तरह भेस बदलकर लोगों को बरगला ने का काम कर रहे हैं नौजवान युवा साथी आप ऐसे लोगों से सतर्क रहिए तभी जाकर विकसित बिहार बनेगा और आने वाला समय युवाओं के कंधे पर बङी जिम्मेवारी है इसलिए ऐसे लोगों से बचने का काम जरुर करिए।

बिहार के युवा इस बात को जान चुके हैं कि केवल आपको धन संग्रह करना और अपने परिवार को संपत्ति की तरफ केंद्रित करना और न ही बिहार के नौजवानों के बारे में कोई चिंता है और न ही बिहार के परिपेक्ष में कोई चिंता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।