'बिहार ही नहीं, किसी भी राज्य की कांग्रेस की वापसी नहीं', दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बिहार ही नहीं, किसी भी राज्य की कांग्रेस की वापसी नहीं’, दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान

दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक आर्टिकल के माध्यम से महाराष्ट्र चुनावों में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके साथ ही साथ दावा किया है कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ‘मैच फिक्सिंग’ कर सकती है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक आर्टिकल के माध्यम से महाराष्ट्र चुनावों में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके साथ ही साथ दावा किया है कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ‘मैच फिक्सिंग’ कर सकती है। राहुल गांधी के इन आरोपों पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बिहार की जनता ने कांग्रेस और राहुल गांधी को नकार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में बिहार या फिर किसी राज्य में कांग्रेस सत्ता में नहीं लौटेगी।

शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं, और ऐसा लगता है कि राहुल गांधी भी राज्य का दौरा कर चुके हैं। उनके आते ही माहौल और जनभावना ने यह स्पष्ट कर दिया कि बिहार की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। भविष्य में हार की आशंका को देखते हुए पार्टी ने अभी से चिंता व्यक्त करना शुरू कर दिया है। यह स्पष्ट है कि जनता कांग्रेस से दूर हो गई है, और ऐसा लगता नहीं है कि पार्टी निकट भविष्य में बिहार या किसी अन्य राज्य में सत्ता में वापस आएगी।

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक आर्टिकल की कॉपी पोस्ट कर कहा कि चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी होती है। जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है।

एक सवाल के जवाब में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हमारी केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा देश के युवाओं को समृद्ध, सशक्त और सक्षम बनाने की दिशा में काम किया है। अग्निवीर योजना इस दिशा में वास्तव में उल्लेखनीय और अभूतपूर्व पहल है। इससे हमारे युवाओं को सेना में जाने का बल मिलेगा।

दानिश आजाद अंसारी ने ईद-उल-अजहा पर कहा कि आज का दिन पवित्र है। पूरे देश में खुशी का माहौल है। त्याग, समर्पण और भाईचारे का यह त्योहार हमारे देश में शांति, सद्भाव और खुशहाली लाए, यही हमारी हार्दिक कामना है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया।

पायलट ने क्यों किया उड़ान भरने से इनकार? 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे एकनाथ शिंदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।