कांग्रेस नौकरी जाने के अतिरंजित आंकड़े पेशकर देश का मनोबल तोड़ना चाहती है : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नौकरी जाने के अतिरंजित आंकड़े पेशकर देश का मनोबल तोड़ना चाहती है : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस नौकरी जाने के अतिरंजित आंकड़े पेशकर देश का मनोबल तोड़ना चाहती है,

पटना : बिहार समेत पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया, गरीबों को 1 लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया और जनता के सभी वर्गों ने कठिनाइयों के बावजूद संक्रमण रोकने के दिशा-निर्देशों का पालन किया। दुनिया कोरोना को हराने में भारत के प्रयासों की सराहना कर रही है। 
उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि दूसरी तरफ सोनिया गांधी को यह नहीं दिखता कि जिस महामारी से अमेरिका में  50 हजार और इटली में 25 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, वहां 130 करोड़ लोगों के भारत में मृत्यु के आंकड़े अब भी 800 के नीचे हैं।  कोरोना काल में जान बचाने की जिम्मेदारी निभाने के बाद सरकार अर्थव्यवस्था का जहान बचाने में भी सफल होगी। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नौकरी जाने के अतिरंजित आंकड़े पेशकर देश का मनोबल तोड़ना चाहती है, जबकि लाकडाउन के दौरान आईटी और ई-कामर्स कंपनियों में लाखों नौकरियां पैदा हो रही हैं। मजदूरों को अपने गांव के पास काम के अवसर मिल रहे हैं। चार राज्यों में सिमटी कांग्रेस को गरीबों-युवाओं की नहीं अपनी बेरोजगारी ज्यादा सता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।