बिहार में नई सरकार बनने पर कांग्रेस नेताओं का मंत्रिपद के लिए डोला मन, सोनिया के पास लगायी अर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में नई सरकार बनने पर कांग्रेस नेताओं का मंत्रिपद के लिए डोला मन, सोनिया के पास लगायी अर्जी

खगड़िया सदर से विधायक छत्रपति यादव ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश

बिहार की सत्ता में महागठबंधन की वापसी से लगता है कि निराशा में डूबी प्रदेश कांग्रेस में व्यक्तिगत महत्वकांक्षाएं बढ़ रही हैं । खगड़िया सदर से विधायक छत्रपति यादव ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले नए मंत्रिमंडल में उन्हें उनकी जाति के आधार पर जगह दी जाए।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लिखा पत्र 
यादव ने कहा, ‘‘मैंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है तथा औपचारिक रूप से उनसे मुझ पर विचार करने का अनुरोध किया है क्योंकि मंत्रिमंडल में मेरे शामिल होने से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय विशेष रूप से यादवों के बीच एक मजबूत संदेश जाएगा। मैं बिहार में पार्टी का अकेला यादव विधायक हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिवंगत पिता राजेंद्र प्रसाद यादव तीन मुख्यमंत्रियों –बिंदेश्वरी दुबे, भागवत झा आजाद और जगन्नाथ मिश्रा की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडलों में थे।’’
19 कांग्रेस विधायकों में चार मंत्री पद मिलने की उम्मीद
सत्तारूढ़ महागठबंधन के सूत्रों के अनुसार 16 विधायक वाले वामदलों द्वारा बाहर से सरकार का समर्थन करने का फैसला करने के साथ ही 19 विधायकों कांग्रेस को चार मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।
हालांकि बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, ‘‘संख्या और नाम दोनों ही आलाकमान द्वारा तय किए जाते हैं। हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।’’
अगले सप्ताह नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना है। फिलहाल मंत्रिमंडल में केवल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी के रूप में राजद नेता तेजस्वी यादव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।