राजनीति के लिए कांग्रेस ने कोरोना को भी नहीं छोड़ा: राजीव रंजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनीति के लिए कांग्रेस ने कोरोना को भी नहीं छोड़ा: राजीव रंजन

राजीव ने कहा कि आज कोरोना से लड़ाई में भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ़ पूरी

पटना : कांग्रेस पर सतही राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हर दिन अपनी साख को और नीचे गिराती जा रही है। उनकी मानसिक अवस्था इतनी गड़बड़ हो चुकी है कि इन्होंने कोरोना जैसी महामारी को भी नहीं बख्शा और इस पर भी राजनीति शुरू कर दी है। इनके हिसाब से मोदी सरकार कोरोना के खिलाफ़ कुछ नहीं कर रही, जबकि हकीकत इसके साफ़ उलट है, जिसे देश का बच्चा-बच्चा जान रहा है।
राजीव ने कहा कि आज कोरोना से लड़ाई में भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ़ पूरी दुनिया में हो रही है, यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद सार्क देशों ने भी भारत के नेतृत्व में एकजुट होना शुरू कर दिया हैं। प्रधानमंत्री मोदी खुद स्थिति की समीक्षा कर हालात की निगरानी कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है. सभी एयरपोर्ट्स और अंतर्राष्‍ट्रीय बंदरगाहों पर थर्मल इमेजरी उपकरण के जरिए स्‍क्रीनिंग की जा रही है।
4 मार्च तक 6,11,176 यात्रियों की अलग-अलग जगह पर स्क्रीनिंग हो चुकी है. विदेशों से हजारों भारतीयों को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया जा रहा है.‘क्‍या करें और क्‍या न करें’ के साथ देशभर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन हर बात में राजनीति निकाल लेने वाले कांग्रेस के युवराज सरकार के कामों में मदद करने की बजाए कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को डराने में जुटे हुए हैं। 
गौरतलब है कि पिछले दिनों उन्होंने कोरोना वायरस पर भारत की तुलना डूबते हुए टाइटैनिक जहाज से की थी। इससे साफ़ है कि कांग्रेस के युवराज या तो अखबार नहीं पढ़ते या उनके दरबारी उन तक इन खबरों को पहुंचने नहीं देते या राहुल जानबूझ कर ऐसा करते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों में इतनी भी समझ नहीं है कि आपदा का समय राजनीति करने के लिए नहीं होता, बल्कि इस समय सभी को एकजुट होकर उसका मुकाबला करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।