प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोत्तरी पर मुहर लगा दी है। जिसमें अरहर दाल के एमएसपी में 400 रुपए की बढ़ोत्तरी कर 7000 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। उड़द दाल की एमएसपी में भी 350 रुपए की बढ़ोत्तरी कर 6950 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग के एमएसपी में 10.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 7755 रुपए से बढ़ाकर 8558 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं इस फैसले के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा केंद्र सरकार पिछले कई वर्षों से रबी व खरीफ फसलों का बुआई सीजन से पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है। कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बड़ा फैसला है। जिससे देश के किसानों को राहत मिलती है। केंद्र सरकार के इस कदम से देश का किसान यह निर्णय ले पाता है कि उन्हें किस फसल में अधिक मुनाफा हो सकता है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि दलहन फसलों के अलावा अन्य फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि कर प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान हितैषी होने की परंपरा को दोहराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से देश के किसानों को काफी राहत मिलेगी। देश का किसान और समृद्ध होगा। किसानों को आर्थिक लाभ के अलावा पहले के मुकाबले आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी। केंद्र सरकार की इस पहल से किसानों का काफी मनोबल बढ़ेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस व बिहार में महागठबधन के नेता हमेशा ठगने का और धाेखा देने का काम किया है। इनकी किसान विरोधी मानसिकता अबभी जारी है। चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए झूठे कर्ज माफी का वादा, फ्री में बिजली देने का झांसा, एमएसपी को लेकर देश के किसानों के बीच भ्रम फैलाना कांग्रेस पार्टी व महागठबंधन की नीति रही है।वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि महंगाई पर काबू पाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता रही है। देश के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। देश के किसान अपनी फसलों की उपज को लेकर काफी परेशान रहते थे अब कम उपज में भी बेहतर समर्थन मूल्य मिलने से उनकी मेहनत की भरपाई हो जाएगा व राहत मिलेगी। वहीं मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल की सराहना करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि देश के किसानों के बारे में प्रधानमंत्री की सोंच दूरगामी है। किसानों की भलाई के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं मंत्री ने कहा कि धान की दोनों वेरायटियों में एमएसपी वृद्धि से अन्य राज्यों के किसानों की तरह बिहार के किसानों को भी फायदा मिलेगा। वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने की पहल काफी सराहनीय है। देश का किसान अगर खुश होगा तो देश की जनता खुश रहेगी। मोटे अनाजों को प्रत्साहित करने से कई किसानों को राहत मिलेगी।