सुशांत केस को लेकर बोले CM नीतीश- CBI जांच से इंसाफ की उम्मीद, सच आ जाएगा सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत केस को लेकर बोले CM नीतीश- CBI जांच से इंसाफ की उम्मीद, सच आ जाएगा सामने

सीएम नीतीश ने कहा ‘‘युवा अभिनेता राजपूत की मौत से न केवल उनके परिवार को दुख पहुंचा है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से उनके करोड़ों प्रशंसकों में इंसाफ की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले का सच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में सामने आ जायेगा।
नितीश ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की पहली ऑनलाइन रैली “निश्चय संवाद” के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के शंखनाद के दौरान कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सिर्फ परिवार नहीं, बिहार नहीं बल्कि देश के करोड़ों लोगों को सदमा लगा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इस मामले की जांच होनी चाहिए थी वह नहीं हो रही थी। उनके पिता ने जब पटना में केस दर्ज कराया तब तत्काल जांच शुरू हुई। बाद में जब उनके पिता ने सहमति दी तब बिहार सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की। सर्वोच्च न्यायालय ने भी बाद में इस पर अपनी सहमति दी। उन्होंने कहा कि अभिनेता की असामयिक मृत्यु से न केवल बिहार में बल्कि अन्य स्थानों पर भी उनके लाखों प्रशंसकों को सदमा पहुंचा है।
सीएम नीतीश ने महाराष्ट्र की शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘युवा अभिनेता राजपूत की मौत से न केवल उनके परिवार को दुख पहुंचा है बल्कि बिहार और दूसरे स्थानों पर उनके लाखों प्रशंसकों को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके पिता ने जब यह पाया कि (मुंबई में) उचित जांच नहीं हो रही है तो उन्होंने पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अंतत: जब अभिनेता के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की तो हमने बिना समय गंवाये केन्द्र से इसकी सिफारिश कर दी, शुक्र है सही समय पर इसकी मंजूरी दे दी गई। अब हम उम्मीद करते हैं कि मामले में न्याय किया जायेगा।’’ गौरतलब है कि राजपूत गत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाये गये थे।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, नहीं हुआ कोई बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।