दरभंगा एम्स पर पीएम मोदी के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। इस पर पक्ष – विपक्ष के बीच जमकर एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे थे। अब इस मामले में सीएम नितीश कुमार ने प्रवेश किया और उन्होंने कहा की हमकॉलेज बनवा रहे हैं। एम्स पटना में आया और अब अगला एम्स दरभंगा में हो, यह हमारी इच्छा है। पहले छह मेडिकल कॉलेज थे और अब गिनती बढ़कर 11 हो गई है. हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
तेजस्वी ने कसा था तंज
आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है। मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें। आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है। दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है। सीएम नीतीश…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा की दरभंगा में एम्स बन गया है। इस बयाना पर तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा – “आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में एम्स खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे। वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ जमीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया, लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित एम्स के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी। प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है लेकिन उन्होंने सफेद झूठ बोला।