राजगीर–भगवान बुद्ध व महावीर स्वामी की पावन धरा राजगीर में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अपराह्न करीव ढाई बजे में राज्य आयुर्वेद पर्व का दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया।
केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रायोजित ,इस खास मौके पर बिहार सरकार के स्वस्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय,नालन्दा सासंद श्री कौशलेंद्र कुमार,विधायक श्री कौशल किशोर कुमार,अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन के अध्यक्ष वैध देवेन्द्र त्रिगुण,बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव ias श्री प्रत्यं अमृत,भारत सरकार के आयुष मंत्रालय सचिव श्री राजेश कोटेचा,मंच पर मौजूद थे। आयुर्वेद पर विस्तार पूर्वक आयुर्वेदिक दृश्टिकोण की अपेक्षा और उपयोगिता व बढ़ती अंग्रेजी दवाओं के विकल्प पर हर लोग कैसे कम खर्च और सुगम सुबिधा से स्वस्थ्य रहें बताई गई,
नालन्दा के डी एम योगेंद्र सिंह,एस पी हरि प्रसाद,एस डीएम अनिता सिंह ,एस डी पीओ प्रदीप कुमार की अगुआनी में सी एम नीतीश कुमार हेलीपैड से पहुंचे ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुर्बेदिक एक स्मारिका का भी विमोचन किया,वहीं आयुर्वेद के क्षेत्र में वेहतर करने बालों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित की गई,राज्य के अपर मुख्य सचिव को उत्कृष्ट सेवा के सम्मानित किया गए।