CM नीतीश कुमार ने किया 'मंदार रोपवे' का उद्घाटन, कहा- छह पर्यटन स्थलों पर भी होगा निर्माण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM नीतीश कुमार ने किया ‘मंदार रोपवे’ का उद्घाटन, कहा- छह पर्यटन स्थलों पर भी होगा निर्माण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए छह

बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने बांका के मंदार पर्वत घूमने आने वाले लोगों के लिए नई सौगात दी है. मंदार पर्वत  के शिखर तक पहुंचने के लिए बनाए गए रोपवे का  उद्घाटन किया. .बुजुर्ग महिलाएं पुरुष और बच्चे के लिए मंदार में चढ़ने के लिए बिजली वाली सीढ़ी बनकर तैयार  साथ ही करीब 18 एकड़ जमीन पर मंदार जैव-विविधता संरक्षण क्षेत्र का शिलान्यास भी किया गया. रोपवे चालू हो जाने से जहां मंदार में अब पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
मालूम हो कि सैलानियों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से मंदार पर्वत पर सात करोड़ रुपये की लागत से बने रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास 20 जनवरी 2015 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा किया गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका आगमन को लेकर अद्वैत मिशन हाईस्कूल के मैदान में बने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे. इस दौरान बांका के डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पर्यटन विभाग मंत्री नारायण प्रसाद, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, बांका के सांसद गिरधारी यादव, बिहार विधान पार्षद डॉ. एनके यादव व डॉ. संजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे. वहीं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, कटोरिया विधानसभा के विधायक निक्की हेंब्रम, बांका के विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल  उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।