CM Nitish Kumar ने दिया निर्देश, कहा- 'केन्द्र सरकार कोरोना वैक्सीन नहीं दे रही तो खुद खरीदेगी राज्य सरकार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM Nitish Kumar ने दिया निर्देश, कहा- ‘केन्द्र सरकार कोरोना वैक्सीन नहीं दे रही तो खुद खरीदेगी राज्य सरकार’

अगर केंद्र सरकार कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराना चाहती है तो राज्य सरकार को खुद ही

अगर केंद्र सरकार कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराना चाहती है तो राज्य सरकार को खुद ही इसे खरीदना होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, तो राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बिहार में अभी भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है।
1681129756 525424525424252
औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है
उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करायें। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना के मामले घटे या बढ़े कोरोना की निरंतर जांच जारी रखें।
उपकरण उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए
उन्होंने अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था और सभी प्रकार की दवायें एवं उपकरण उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क का प्रयोग करें। सभी को अलर्ट और एक्टिव रहना होगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करायें एवं सभी प्रकार की तैयारियां रखें। बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।