CM नीतीश कुमार ने PM मोदी को दिया बड़ा गिफ्ट ,एक दिन में तोड़ा वक्सीनेशन रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को बिहार ने एक नया रिकार्ड बनाया। पूरे बिहार में कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का सबसे बड़ा अभियान चलाकर करीब 29 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली और दूसरी डोज दी गई। आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार रात आठ बजे तक 26 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण रिकार्ड में दर्ज हो चुका था। कई जगह इसके बाद भी टीकाकरण चलता रहा तो कुछ जगह से डाटा अपडेट होने में थोड़ा वक्त लगा। बताया दें कि सरकार ने एक दिन में 39 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके देने के लक्ष्य निर्धारित किया था सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की मौजूदगी में मेगा टीकाकरण अभियान 2.0 का लोकार्पण पटना पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया था।
यूपी बना सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य
आपको बता दें की टीकाकरण का यह अभियान देर रात तक जारी रहा। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया। इस दौरान उन्होंने 70 आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का लोकार्पण भी किया। बता दें को-विन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 28,42,077 टीके की खुराकें लोगों को लगाई गईं। वहीं, उत्तर प्रदेश में 26 लाख 63 हजार 656 लोगों को टीके लग चुके थे। हालांकि, इस आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। यूपी नौ करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर अब तक सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है। इससे पूर्व सात सितंबर को एक दिन में करीब 33 लाख टीके लगाने का कीर्तिमान भी यूपी बना चुका है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार का पूरा जोर इन दिनों टीकाकरण पर है। लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
चीन का तोड़ा रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में रात 11 बजे तक 25 लाख 81 हजार 561 लोगों को कोविड-रोधी टीके लगाएं। राज्य सरकार ने इसे कोरोना टीकाकरण महा अभियान-3.0 नाम दिया है और 17 सितंबर को प्रदेश में 32.90 लाख कोरोना रोधी टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था।इसके साथ आपको यह भी बता दें कि भारत की इस उपलब्धि ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया हैँ , जिसने एक दिन में करीब 2.47 करोड़ टीके लगाए थे