लालू यादव के परिवार पर चल रही कार्रवाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लालू यादव के परिवार पर चल रही कार्रवाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद और उनके परिवार से केंन्द्रीय जांच एजेंसिया पूछताछ कर रही

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद और उनके परिवार से केंन्द्रीय जांच एजेंसिया पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब तेजस्वी यादव को भी एक बार फिर से सीबीआई ने समन भेजा है। लेकिन उनकी पत्नी की तबीयत ठीक न होने की वजह से वो सीबीआई के सामने पेश नहीं हो पाए। केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से की जा रही पूछताछ को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने  शनिवार को लालू प्रसाद यादव के परिवार और आरजेडी नेताओं पर हुई रेड को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है।  इस दौरान उन्होंने कहा कि रेड आज से हो रही, ये तो पांच साल से चल ही रही है। हम लोग महागठबंधन सरकार बनाते हैं कि रेड शुरू हो जाती है। अब क्या मामला है, इसमें क्या कहा जाए? जिनके यहां पर रेड हुई उन्होंने तो बताया ही है कि क्या है।
तेजस्वी यादव पर ये बोले नीतीश 1678529823 n1
तेजस्वी यादव पर समन को लेकर कहा कि जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें। हम क्या बोलेंगे? मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं। साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले। उस वक्त  इन कारणों से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी। अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही क्योंकि हम लोग साथ आए हैं।  इसमें क्या ही कहेंगे।  कितने साल से रेड चल रही है।
अघोषित आपातकाल लग गया -ललन  सिंह1678529833 l2
इस रेड को लेकर ललन सिंह ने भी ट्वीट किया  कि “खैर पालतू तोतें अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं।अघोषित आपातकाल जो है। गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है, देश इसको याद रखेगा। दमन चाहे जितना कर लें, 2024 में देश बीजेपी मुक्त होगा। बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव के कई करीबियों के यहां करीब 10 घंटे से ज्यादा छापेमारी की गई है। यूपी में लालू के समधी समाजवादी नेता जितेंद्र यादव के यहां भी टीम पहुंची थी। आपको बात दें शुक्रवार को पटना, दिल्ली, मुंबई में कुल 15 ठिकानों पर जांच एजेंसी ने  रेड की है। बीते दिनों लालू प्रसाद के करीबीयों के घर से जांच एजेंसी ने  कैश सोना बरामद किया था।  
आपातकाल का काला दौर देखा – लालू प्रसाद
सीबीआई ईडी की कार्रवाई को लेकर लालू प्रसाद ने भी ट्वीट करते हुए  लिखा हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।