बिहार : कोरोना पॉजिटिव हुए CM नीतीश कुमार, बीते कई दिनों से थे बीमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : कोरोना पॉजिटिव हुए CM नीतीश कुमार, बीते कई दिनों से थे बीमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री को बीते दो-तीन दिनों से हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को कोविड-19 का टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Corona Update : 24 घंटे में दर्ज हुए 14830 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या में आई मामूली गिरावट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के पहले भी बिहार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के बिहार दौरे से पहले उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जा सके थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।