मुख्यमंत्री ने बिहार स्टार्टअप बी-हब का किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री ने बिहार स्टार्टअप बी-हब का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मौर्यालोक के पांचवें तल स्थित ए ब्लॉक में बिहार स्टार्टअप बी- हब

पटना, : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मौर्यालोक के पांचवें तल स्थित ए ब्लॉक में बिहार स्टार्टअप बी- हब का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् बी हब के काउंटर पर जाकर स्टार्टअप उद्यमियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कंपनी द्वारा निर्मित उत्पाद / सेवायें तथा लोगों को उससे मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जाना।
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक ने बिहार स्टार्टअप पॉलिसी, 2022 के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के तहत 10 वर्षों के लिए 10 लाख रुपये तक की ब्याज रहित सीड फर्निंग की व्यवस्था की गई है। महिलाओं द्वारा प्रारंभ स्टार्टअप को 5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांगों के स्टार्टअप को 15 प्रतिशत अधिक राशि सीड फंड के रूप में देने का प्रावधान किया गया है। एक्सीलेरेशन प्रोग्राम में भागीदारी के लिए 3 लाख रुपये के अनुदान का प्रावधान भी है। एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त होने पर कुल निवेश का 2 प्रतिशत सफलता शुल्क और सेबी पंजीकृत कैटगरी 1 तथा एंजेल समूह से प्राप्त फंड के बराबर अधिकतम 50 लाख रुपये तक के मैचिंग लोन की व्यवस्था बिहार स्टार्टअप फंड से की जाती है।
1675889337 vmbv mn
कार्यक्रम के दौरान ग्राम श्री किसान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्टार्टअप उद्यमी श्रीमती आस्था, शू रिवाइवल कंपनी की श्रीमती शाजिया कैंसर तथा व्यमानिका ऐरो स्पेस के श्री मनीष दीक्षित ने अपनी कंपनी के कार्यों के संबंध में अपने अनुभव साझा किये और बिहार सरकार की स्टार्टअप नीति तथा मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की प्रशंसा की । मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तथा स्टार्टअप उद्यम पर आधारित अलग-अलग पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री को स्टार्टअप उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए स्टार्टअप किट भेंट की गई। आज के कार्यक्रम में 28 नये स्टार्टअप को सीड फंड तथा एक स्टार्टअप को मैचिंग लोन कुल 1.78 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने गोरूरल फूड्स एंड बेवरीजेज प्राइवेट लिमिटेड को 38 लाख 80 हजार 835 रुपये का, यूनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट एल०एल०पी० को 5 लाख रुपये का डिमाया इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड को 6 लाख रुपये का क्यूरियस बी डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड को 4 लाख 20 हजार रुपये का तथा मीडिकवाइजर प्राइवेट लिमिटेड को 10 लाख रुपये का सांकेतिक चेक सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।