सीएम नितीश को चिराग ने चिठ्ठी लिखकर कर दी ये मांग, किसानों से जुड़ा है पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम नितीश को चिराग ने चिठ्ठी लिखकर कर दी ये मांग, किसानों से जुड़ा है पूरा मामला

किसानों के मुद्दे पर चिराग ने लिखी सीएम नितीश को चिठ्ठी

तेज बारिश और हवा से बिहार के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को चिठ्ठी लिखकर इस नुकसान पर चिंता जताते हुए किसानों के लिए मुआवजा और सहायता की अपील की है।

बिहार में पिछले दिन मौसम की मार से हजारों किसानों को नुकसान हुआ है। पिछले दिनों बिहार के कई राज्यों में तेज बारिश और तेज हवा से खेत में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में लोजपा चीफ चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को चिठ्ठी लिख कर हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त किया है। किसानों के लिए उचित मुआवजा और मदद देने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की है।

किसानों को अधिक नुकसान

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लिखे पत्र में कहा है कि हाल ही में बिहार के कई जिलों में हुई भीषण और असमय वर्षा ने किसानों पर अत्यंत दुखदायी प्रभाव डाला है। खेतों में पकने को तैयार गेहूं की फसलें भारी बारिश की वजह से बर्बाद हो गई हैं। किसान अब हताशा और निराशा के हालात में पहुंच चुके हैं। खेतों में अब लहलहाती फसलें अब सड़ने लगी हैं। जिससे किसानों की मेहनत, जीविका और उम्मीदें एक साथ डूब गई हैं।

राज्य आपदा घोषित करने की मांग

चिराग पासवान ने आगे लिखा, इस भीषण प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश के लाखों किसानों के समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसानों के जीवन एवं भविष्य को सुरक्षित करने के लिए त्वरित एवं ठोस कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आगे लिखा कि उनकी पार्टी की मांग है कि असमय बारिश को राज्य आपदा घोषित किया जाए। ताकि आपदा राहत कोष से प्रभावित किसानों को तत्काल मदद मिल सकें।

कृषि ऋण पर छूट की मांग

पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने प्रभावित किसानों को कृषि ऋण पर राहत प्रदान करने, आगामी फसल के लिए विशेष सहायता योजना की घोषणा करने तथा प्रभावित जिलों में विशेष राहत अभियान चलाकर किसानों को खाद्य सामग्री, चिकित्सा सुविधा तथा पशु चारा आदि तत्काल उपलब्ध कराने की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।