लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टिया ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है इस कड़ी में भाजपा ने अपने गठबंधन एनडीए की बैठक की जिसमे 38 दलों ने भाग लिया। जिसमे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए और रविवार को वो पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते समय चिराग ने चाचा के उस उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘पैर छूने से दिल नहीं मिलेंगे।
लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार
चिराग ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के साथ संपर्क साधा गया, जो सम्मान दिया गया उससे लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार हो गई. चिराग ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से हुई मुलाकात के बाद जो हमारी चिंताएं थी वो दूर हो गई। चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए का हिस्सा है इसके पूर्व में भी जानते हैं कि जब हम लोग एनडीए से अलग थे तब भी हम लोग किसी दूसरे गठबंधन में नहीं गए।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने 2020 का चुनाव अकेले लड़ना पसंद
चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने 2020 का चुनाव अकेले लड़ना पसंद किया लेकिन अपने स्वार्थ के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा, ‘आज हमको एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनाया गया तो पूर्ण विश्वास के साथ कहता हूं कि 2019 का जो परिणाम देखने को मिला 40 में से 39 सीटें इंडिया गठबंधन को मिली थी इस बार 40 की 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बिहार के जनता में आक्रोश है उपचुनाव में हमने आक्रोश को देखा है गोपालगंज के परिणाम हो या कुढ़नी के परिणाम हो, या फिर मोकामा के परिणाम, यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस गठबंधन में रहेंगे उस गठबंधन को नुकसान ही होगा।
2025 में भी बिहार में एनडीए की सरकार
चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री की केंद्र सरकार की तमाम नीतियों को जनता तक पहुंचाना लोक जनशक्ति रामविलास के हर एक कार्यकर्ता की कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि 2024 में हम लोग 40 से 40 सीटें जीतेंगे 2025 में भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा में एक भी खाता खोल नही पाएंगे.
चाचा पर किया पलटवार
वही हाजीपुर से पशुपतिनाथ पारस के दावा ठोकने पर चिराग ने कहा, ‘एक बात और स्पष्ट कर दूं आप जब किसी गठबंधन का हिस्सा होते हैं तो गठबंधन की मर्यादा यह कहती है कि तमाम बातों को ध्यान में रखकर ही गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए। इस तरह की बातें करने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर आप गठबंधन में है तो अपनी चिंताओं को गठबंधन के समक्ष रखे , वही चाचा पशुपतिनाथ पारस के द्वारा यह कहा जाना कि पैर छूने से दिल नहीं मिलेंगे, चिराग ने कहा, ‘यह 2 साल पहले की बात है हम लोग बहुत आगे निकल चुके हैं. चाचा के बारे में दो ढाई साल से कोई टिप्पणी नहीं की। मेरा घर और परिवार से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है हमें बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की चिंता है। मुझे यह सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, ना इन बातों पर कोई टिप्पणी की थी
नीतीश कुमार पर हमला
चिराग ने आगे कहा,’बिहार आज की तारीख में बेगूसराय में इतनी बड़ी घटना हुई, पार्टी के तमाम सदस्य वहां गए. बेगूसराय की घटना बिहार को शर्मसार करती है कैसे असामाजिक तत्व 21वीं सदी में भी ऐसी मानसिकता रखते हैं किसने क्या किया नहीं किया यह जांच का विषय है. लेकिन इस तरह से कानून को अपने हाथ में लेना और समाज को शर्मसार करना या ठीक नहीं है. इस विषय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह सब विषयों पर क्यों नहीं बोलते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागे भागे बेंगलुरु जाते हैं अलग-अलग राज्यों में जाते हैं, लेकिन अपने प्रदेश में हो रही घटनाओं पर एक शब्द नहीं बोलते हैं.’