राम विलास पासवान ने बेटे चिराग पासवान को बनाया गया LJP का अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम विलास पासवान ने बेटे चिराग पासवान को बनाया गया LJP का अध्यक्ष

बैठक के बाद रामविलास पासवान ने कहा, मुझे उम्मीद है कि चिराग के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने सर्वसम्मति से मंगलवार को चिराग पासवान को पार्टी अध्यक्ष चुना है। रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस फैसले पर मोहर लगाई। बैठक में पार्टी के राज्य प्रमुख भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी के नए प्रमुख के रूप में चिराग पासवान के नाम पर आम सहमति बनी। 
बैठक के बाद रामविलास पासवान ने कहा, मुझे उम्मीद है कि चिराग के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी। पार्टी को और मजबूत किया जाएगा। चिराग बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। लोजपा के इस फैसले के बाद पार्टी की कमान अब पूरी तरह युवा हाथों में आ चुकी है। 
1572951779 paswan
बिहार में पार्टी की कमान पहले ही राम विलास पासवान के भाई और पूर्व सांसद दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को सौंपी गई थी। प्रिंस ने हाल ही में समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।