पटना , पंजाब केसरी : बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति, अवधेश नारायण सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 7 (सात) नव निर्वाचित सदस्यों अनिल कुमार, अफाक अहमद खां, अशोक कुमार पान्डेय, श्रीमती मुन्नी देवी, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मो. सोहैब एवं हरी सहनी को शपथ दिलायी गई। शपथ लेने वाले सदस्यों को बिहार विधान परिषद् की कार्य संचालन नियमावली, डायरी, आवास आवंटन पत्र एवं बिहार विधान परिषद् की समिति में मनोनयन से संबंधित पत्र भी भेट की गई।
शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मा० स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, मा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सहित कई सदस्य, भूतपूर्व सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जानकारी रहे की बिहार विधान सभा कोटे से सात विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो गया उसमें सतारुढ दल जदयू के मो कमरे आलम, गुलाम रसुल बलियावी, रणविजय सिंह रोजिना नासिव व सीपी सिन्हा तथा वीआईपी के मुकेश साहनी जो भाजपा कोटे से मंत्री थे उनका कार्यकाल समाप्त हो गया उन सभी पुराने सदस्यों का रिटायर सदस्यों का बिदाई दे गयी वही नये सदस्यों का शपथग्रहण समारोह होगा इसके लिए विधान परिषद के एनेक्सी भवन को फूल माला से सजाया गया है आज नयै सभी सात सदस्यों का परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाई गई उसमें सत्ताधारी पार्टी के जदयू के दो आसफाक खां व रविंद्र सिंह भाजपा के दो अनिल शर्मा व हरि साहनी जबकि राजद के अशोक कुमार पाण्डेय, मुनि रजक एवं मो सुहैल कारिब शपथ लिए विधान परिषद में सबसे बडे दल के रूप में जदयू, दुसरे बडे दल भाजपा एवं तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राजद की होगी उसमें वीआईपी पार्टी का एक भी सदस्य नहीं है वही राजद के तीसरी पार्टी होने से विपक्ष का कुर्सी मिल गया कमरे आलम, गुलाम रसुल बलियावी, रणविजय सिंह रोजिना नासिव व सीपी सिन्हा तथा वीआईपी के मुकेश साहनी जो भाजपा कोटे से मंत्री थे उनका कार्यकाल समाप्त हो गया उन सभी पुराने सदस्यों का रिटायर सदस्यों का बिदाई दे गयी वही नये सदस्यों का शपथग्रहण समारोह होगा इसके लिए विधान परिषद के एनेक्सी भवन को फूल माला से सजाया गया है आज नयै सभी सात सदस्यों का परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिखायेगे उसमें सत्ताधारी पार्टी के जदयू के दो आसफाक खां व रविंद्र सिंह भाजपा के दो अनिल शर्मा व हरि साहनी जबकि राजद के अशोक कुमार पाण्डेय, मुनि रजक एवं मो सुहैल कारिब शपथ लेगे विधान परिषद में सबसे बडे दल के रूप में जदयू, दुसरे बडे दल भाजपा एवं तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राजद की होगी उसमें वीआईपी पार्टी का एक भी सदस्य नहीं है वही राजद के तीसरी पार्टी होने से विपक्ष का कुर्सी मिल गया