बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पश्चिमी कोसी नहर एवं तटबंध तथा क्षतिग्रस्त कमला नदी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया। कुमार ने मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, पश्चिमी कोसी तटबंध और कोसी नदी के बीच मधेपुर प्रखंड के प्रत्येक वर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाके, भूतही बलान नदी प्रवाह क्षेत्र तथा 12 एवं 13 जुलाई 2019 की भीषण बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त कमला नदी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया।
राफेल पर CM अरविंद केजरीवाल का प्रकाश जावड़ेकर को जवाब, ट्वीट कर कही ये बात
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हवाई सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।