मुख्यमंत्री नीतीश ने लोगों को रमजान की बधाई दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री नीतीश ने लोगों को रमजान की बधाई दी

NULL

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने पर राज्य के लोगों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री कुमार ने आज यहां अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है। इस पवित्र महीने में पूरे माह खुदा की रहमतों की बारिश होती है।

उन्होंने कहा कि खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआयें मकबूल होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुदा रोजेदारों की इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम आलमे इनसान पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं। उन्होंने खुदा से दुआ करते हुए हुए कहा कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सछ्वाव, इज्जत की भावना को बढ़यें ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।