Chhath Puja : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न

बिहार में चार दिवसीय छठ पर्व का चौथा व अंतिम दिन सोमवार को पराना के साथ राजधानी पटना

बिहार में चार दिवसीय छठ पर्व का चौथा व अंतिम दिन सोमवार को पराना के साथ राजधानी पटना में गंगा और राज्य की अन्य नदियों व तालाबों के किनारे पानी में श्रद्धालुओं के खड़े होने के बाद संपन्न हुआ। और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास पर बने पानी की टंकी पर अपने परिवार के सदस्यों के बढ़ते भगवान भास्कर को जल चढ़ाते नजर आए. इस मौके पर उन्होंने राज्य के लोगों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति
छठ के दूसरे दिन शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय सूर्य उपासना पर्व की शुरुआत हुई, खरना के बाद रविवार शाम को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भक्तों के 36 घंटे के व्रत का पारण से प्रारंभ हुआ और सोमवार को उगता सूरज। पूर्ण। राज्य की राजधानी पटना में प्रशासन और पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर नजर रखी जा रही थी
पटना आयुक्त रवि कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (मध्य अंचल) राकेश राठी, जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा गंगा नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटों का जलमार्ग एवं भूमि मार्ग एवं छठ व्रतियों के माध्यम से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर नजर रखी जा रही थी।
उत्कृष्ट मिसाल सभी अधिकारियों
पटना संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, कड़ी सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन की उत्कृष्ट मिसाल सभी अधिकारियों और कर्मियों ने पेश की है। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों और भक्तों के लिए घाटों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पीने का साफ पानी, चेंजिंग रूम, भक्तों के लिए शेड और वाहन पार्किंग की सुविधा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।