Land For Job Case में 30 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, लालू-राबड़ी और उनकी बेटियां भी आरोपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Land For Job Case में 30 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, लालू-राबड़ी और उनकी बेटियां भी आरोपी

Land For Job Case Update : लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई ने लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट

Lalu Family : राजधानी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने 30 लोक सेवकों के विरुद्ध चार्जशीट दायर की है। वहीं, एक के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति का इंतजार है। बता दें, पूर्व रेल मंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विरुद्ध पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसमें तत्कालीन रेल मंत्री के साथ पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियों, सेंट्रल रेलवे के जीएम, सीपीओ समेत 16 लोग आरोपी बनाए गए थे।

23 दिसंबर को मामले में अगली सुनवाई

सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश को बताया है कि सरकारी कर्मियों के विरुद्ध अभियोजन की मंजूरी सक्षम अधिकारी से मिली है। इसे दाखिल किया गया है। 23 दिसंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी। 07 नवंबर को कोर्ट ने आरोपी लोक सेवकों के विरुद्ध केस चलाने को मंजूरी देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था। 20 सितंबर को केंद्र सरकार ने सीबीआई को लालू प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।

18 सितंबर को जारी किया गया था समन

18 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। पहली बार कोर्ट ने मामले में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा गया था। कोर्ट ने कहा था कि तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।