चन्द्रवंशी समाज अपने अधिकार के प्रति सजग रहे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चन्द्रवंशी समाज अपने अधिकार के प्रति सजग रहे

सुमित कुमार विक्की एवं सभी जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं अतिपिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्षों ने

पटना : अखिल भारतीय चन्द्रवंशी महासभा के तत्वावधान में आयोजित एससी-एसटी चन्द्रवंशी आरक्षण महारैला में चन्द्रवंशी समाज को आरक्षण देने एवं आबादी के अनुसार राजनीति में हिससेदारी की मांग किया गया। महारैला में कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने उदघाटन भाषण में समाज को संगठित एवं एकजुटता का परिचय देकर अधिकारप्राप्त कर ने का आह्वान कर कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बेरोजगारी एवं गरीबी को दूर करने हेतु कई योजनाएं लागू किया गया है इसका लाभ चन्द्रवंशी समाज उठायें।

बिहार सरकार ने 2013 में अनुग्रह नारायण सामाजिक अध्ययन संस्थान की एथनोग्राफी रिपोर्ट केन्द्र के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को भेजा। महासभा द्वारा अधिकारिता मंत्रालय को आरक्षण की मांग करते हुए जो ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गया वह सराहनीय कार्य है। चन्द्रवंशी समाज अपने हक व अधिकार के प्रति सजग रहें।

महारैला को महासभा केप्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद चन्द्रवंशी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पवनदेव चन्द्रवंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणजीत चन्द्रवंशी, पटना जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती अंजू देवी, मुंगेर की मेयर एवं प्रदेश प्रभारी रूमा राज चन्द्रवदंशी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, समाजसेवी प्रभावती देवी, प्रदेश महामंत्री सह रैली प्रभारी शिवपूजन चन्द्रवंशी, रणविजय रौशन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजनंदन गांधी, कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी, राजेश चन्द्रवंशी, अमित कुमार मंगल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चन्द्रवंशी, युवा के राष्ट्रीय महासचिव प्रेम सागर,प्रदेश युवा अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, प्रदेश महिला अध्यक्षा गीता चन्द्रवंशी, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चन्द्रवंशी, पटना जिलाध्यक्ष धीरू चन्द्रवंशी, प्रदेश युवा महामंत्री दिनेश कुमार दीपू, सुमित कुमार विक्की एवं सभी जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं अतिपिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्षों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।