पटना: संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर की जयंती पर जन अधिकार पार्टी के द्वारा संविधान बचाओ भाईचारा बढाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी नेताओं ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बाबा साहब का संविधान आज खतरे में है. आज वे लोग भी उनकी जयंती धूमधाम से मना रहे हैं, जो संविधान का हर दिन एनकांउटर करते है. इससे बड़ा पाखंड और अम्बेडकर जी का अपमान और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि दलितों से उनका अधिकार छीन कर निजी घरानों को दिया जा रहा है. देश में आपसी भाईचारा को खत्म कर भाजपा वोट की राजनीति कर रही है. जन अधिकार पार्टी संविधान की रक्षा के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करेगी. आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान विरोधी केंद्र सरकार को परास्त करेगी.
पप्पू यादव ने बताया कि जन अधिकार पार्टी बाबा साहब के बताए रास्ते पर चकलर स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को बचाने की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आज देश में आर्थिक आजादी की जरूरत है. लोगों से रोजी और रोटी छीना जा रहा है. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं है. आम आदमी का पैसा को बड़े उधोगपतियों को दिया जा रहा है. जन अधिकार पार्टी राइट टू एडुकेशन, राइट टू हेल्थ और राइट टू जस्टिस को लागू कराने की लड़ाई लड़ेगी. साथ ही पार्टी निजी क्षेत्र में 35% आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ेगी.
संविधान बचाओं भाईचारा बढ़ाओ सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने की. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रघुपति सिंह,राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह,राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू, पूर्व विधायक भाई दिनेश और रामचन्द्र यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सहनी और प्रकाश चन्द्र झा,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू दानवीर,अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनन्जय पांडेय,शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्यामदेव सिंह चौहान,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विभा देवी,प्रदेश महासचिव सीता राम केसरी और वकिल दास, प्रवक्ता शान परवेज,छात्र प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव और प्रिया राज,पटना पश्चमी जिला अध्यक्ष कुमार रविशंकर, पटना पूर्वी जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव सहित सभी जिला अध्यक्ष व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.