केन्द्र व राज्य की सरकार बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर सतर्क - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केन्द्र व राज्य की सरकार बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर सतर्क

सुधारने पर बल दिया एवं महापावन दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने एवं

गया : पटना रेंज के आईजी नैयर हसनैन खान ने बोधगया पहुंचकर महापावन दलाई लामा एवं बोधगया की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी के निरीक्षण के क्रम में बोधगया क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित कई कमियां प्रकाश में आई। ज्ञात हो की इससे पहले भी बोधगया एवं दलाई लामा देशी विदेशी आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं।

2013 में बोधगया बम विस्फोटों से दहल चुका है। इसी वजह से केंद्र एवं राज्य की सरकार बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहती है। निरीक्षण के क्रम में नैयर हसनैन खान ने पाया कि बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र में लगाए गए 88 में से 42 सीसी टीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। साथ ही जहां-तहां बिजली के जर्जर तार भी मेला क्षेत्र में झुल रहे, जिससे दलाई लामा एवं बोध गया आए हुए विदेशी पर्यटको की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

उन्होंने पाया की सीसी टीवी कैमरे के रख-रखाव एवं सुधार के लिए पहले भी जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त स्तर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। लेकिन बोधगया नगर पंचायत द्वारा इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया जा सका है एवं तमाम निर्देशों के बावजूद आज भी आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। बोधगया में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर नगर पंचायत की ओर से सी सी टीवी कैमरे लगाए गए थे ताकि सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा सके। लेकिन आज भी आधे से ज्यादा कैमरे बेकार स्थिति में पाये गये।

निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि नगर पंचायत की ओर से जगह-जगह पर खुले डस्टबिन लगाए गए हैं जिससे भी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती मिल सकती है। निरीक्षण के बाद रेंज आईजी नैयर हसनैन खान ने समीक्षा बैठक में बोधगया नगर पंचायत के कार्यकारी पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में पाई गई कमियों को तत्काल सुधारने पर बल दिया एवं महापावन दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने एवं सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।