द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर बरहट गाँव मे आदिवासी समाज के साथ मना जश्न - विकास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर बरहट गाँव मे आदिवासी समाज के साथ मना जश्न – विकास

द्रोपदी मुर्मू को सर्वोच्च पद पर आसीन होने से आदिवासी समाज मे काफी हर्ष

अत्यंत ही पिछड़े समाज यानी आदिवासी समाज से आने बाली द्रोपदी मुर्मू जी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाकर ऐतिहासिक जीत दिलाये जाने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास प्रसाद सिंह जी के नेतृत्व में आज जमुई के बरहट प्रखंड के बरहट, दोबटिया गांव पहुँचकर आदिवासी समाज के भाइयों के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाए ! लोग एक दूसरे को मिठाई व गुलाल लगाकर जश्न में डूब गए। 
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री विकास ने कहा कि आज़ादी से लेकर आज तक कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय पार्टियां देश की जनता को शिरडी एक वोट के रूप में इस्तेमाल किया और सत्ता में आने के बाद अपने परिवार को सत्ता सुख का आनंद लेने छोड़ देते ! चाहे वो कांग्रेस हो, राजद , समाजवादी पार्टी, टीडीपी, डीएमके सहित सभी पार्टी का यही हाल है। 
भाजपा ही एक ऐसी राष्ट्रवादी, समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की सच मे चिंता करती है ! अटल बिहारी बाजपेयी जी के काल मे एपीजे अबुल कलाम जो अल्पसंख्यक समाज से आते थे, उन्हें राष्ट्रपति बनाये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समय मे दलित समाज से आने वाले श्री रामनाथ कोविंद जी और अभी समाज मे सबसे पिछड़े माने जाने वाले आदिवासी व महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाना इससे बेहतर और कोई उदाहरण नही हो सकता है। 
उक्त गांव में भाजपा नेता के साथ पंचायती राज मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह, विद्यार्थी परिषद के शैलेश भारद्वाज, राहुल सिंह राठौर, मुकेश यादव, चंदन रावत, सामरी हेम्ब्रम, गोपाल मुर्मू, राजेश हेम्ब्रम, संजीत टुड्डू सहित सैंकड़ो महिला व युवा शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।