IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली HC पहुंची CBI - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली HC पहुंची CBI

बिहार के नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हो चुका है। नीतीश कुमार द्वारा एनडीए

बिहार के नीतीश  कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हो चुका है। नीतीश कुमार द्वारा एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने और तेजस्वी यादव का दामन थमने के बाद सीबीआई आईआरसीटीसी घोटाला मामले में तेजी दिखा रही है। सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस मामले में मिली जमानत का विरोध करते हुए दिल्ली हाई का रुख किया है।  
सीबीआई ने दिल्ली हाई का रुख करते हुए आईआरसीटीसी घोटाला मामले बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मिली जमानत रद्द करने की मांग की है सीबीआई का कहना है कि तेजस्वी यादव जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। मामले में स्पेशल जज ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया। 
बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने जमानत रद्द करने  की मांग की, ये है मामला - bihar deputy cm tejashwi yadav cbi plea to cancel  his bail
कोर्ट ने तेजस्वी यादव से पूछा कि सीबीआई याचिका को देखते हुए क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए।आईआरसीटीसी घोटाले में अभी तेजस्वी यादव जमानत पर है, और विहार के उप मुख्यमंत्री पद पर भी है। बताया गया कि वह इस मामले में आरोपित है। सीबीआई अच्छे तरीके से मामले की जांच कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।