तेजस्वी यादव के मॉल पर सीबीआई का छापा, गुरुग्राम तक पहुंचा जांच का दायरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजस्वी यादव के मॉल पर सीबीआई का छापा, गुरुग्राम तक पहुंचा जांच का दायरा

बिहार में एकबार फिर छापेमारी की रफ्तार तेज हो गई है। सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है

बिहार में  एकबार फिर छापेमारी की रफ्तार तेज हो गई है। सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है और सीबीआई ने इसी मौके पर रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच तेज कर दी है। इस दौरान आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह सहित कई अन्य विधायकों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इतना ही नहीं इस जांच का दायरा गुरुग्राम तक पहुंच गया है और तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी की गई है। 
तेजस्वी के मॉल पर सीबीआई की छापेमारी 
क्यूब्स 71 मॉल में छापेमारी के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है और जांच की जा चुकी है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि नौकरी घोटाले से मिले पैसे का इस्तेमाल इस मॉल के निर्माण में किया गया है। कहा जा रहा है कि यह मॉल तेजस्वी यादव और उनके एक साथी का है। 
25 ठीकानों पर सीबीआई की छापेमारी 
सीबीआई रेलवे में नौकरी के एवज में हुए जमीन घोटाले की जांच कर रही है जबकि लालू यादव रेल मंत्री थे। बुधवार सुबह सीबीआई ने पटना में राजद के एमएलसी सुनील सिंह और सांसद फैयाज अहमद के घर पर भी छापेमारी की है। इस मामले में सीबीआई ने पटना, कटिहार और मधुबनी के अलावा दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर लाल रंग लगाया गया है। केंद्रीय एजेंसी ने कुल 25 जगहों पर छापेमारी की है। इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है और राजद ने इसे बीजेपी की नाराजगी बताया है। 
तेजस्वी बोले- मैं घर में जवाब दूंगा….
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का कहना है कि हम इस तरह की छापेमारी से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब हमारे खिलाफ ऐसा हो रहा है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने इन छापों का जवाब घर में ही देने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप लोग भी घर में ही रहें। हम इन सब बातों का जवाब वहीं देंगे। इसके अलावा राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे ईडी, आईटी या सीबीआई की छापेमारी कहना गलत है, ये है बीजेपी का राज है। ये सभी एजेंसियां बीजेपी के अधीन काम करती हैं। उनके दफ्तर सिर्फ बीजेपी की स्क्रिप्ट पर काम करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।