कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अरविन्द कुमार ने निर्दलीय प्रत्याषी के रुप में पटना साहिब से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अरविन्द कुमार ने निर्दलीय प्रत्याषी के रुप में पटना साहिब से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

दायरा काफी विस्तृत हो जाता है इसीलिए उन्होंने बेहतर तरीके से और बड़े पैमाने पर जनता की सेवा

पटना : प्रसिद्व कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं युवा समाजसेवी डा. अरविन्द कुमार ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लडने के लिए नामांकन दाखिल किया। इससे पहले डॉ कुमार के समर्थन में निवास स्थान गोसाईंटोला पाटलिपुत्रा से हजारों की भीड रोड षो करते हुए राजापुर पुल होते कलक्टेऊट पहंचा फिर आइएमए हॉल में जनसभा को उन्होंने संबोधित किया।

डा. कुमार ने कहा कि जनता की सेवा के लिए वे घर-घर जाकर जनसम्पर्क में लगे हैं और षहर हो या गांव मतदाताओं के रूझान से यह स्पष्ट हो गया है कि अबतक चुने गए सांसदों ने जनता के साथ सिर्फ छलावा किया है। प्रबुद्व लोगों को भी राजनीति में आकर समाज सेवा करनी चाहिए, इसीलिए उन्होंने यह फैसला किया है। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के गा्रमीण इलाके के मतदाता उनके इस निर्णय से काफी खुष हैं और उन्होंने इस चुनाव में समर्थन देने का वादा किया है।

डा. कुमार ने कहा कि किसी समस्या के समाधान के लिए किसी को आरोपित करने से बेहतर उन्होंने व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वयं पहल करने की कोषिष की है। हालांकि चिकित्सक होने के नाते वे मानवता की सेवा कर रहे हैं पर इस सेवा में संसाधनों की कमी अक्सर खलती है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से समाज सेवा का दायरा काफी विस्तृत हो जाता है इसीलिए उन्होंने बेहतर तरीके से और बड़े पैमाने पर जनता की सेवा करने के लिए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र को चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।