चाइनीज निर्मित 16 ड्रोन कमरा के साथ कारोबारी धराया,स्कार्पियो जप्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाइनीज निर्मित 16 ड्रोन कमरा के साथ कारोबारी धराया,स्कार्पियो जप्त

भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के घोड़ासहन में मोतिहारी कस्टम एवं मद्यनिषेध विभाग के संयुक्त करवाई में गुरुवार की अहले

घोड़ासहन: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के घोड़ासहन में मोतिहारी कस्टम एवं मद्यनिषेध विभाग के संयुक्त करवाई में गुरुवार की अहले सुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे प्रतिबंधित 16 ड्रोन कैमरों की बड़ी खेप को जप्त कर लिया गया.इस दौरान कारोबारी को भी स्कार्पियो समेत गिरफ्तार कर लिया गया.जिसकी पहचान भारत-नेपाल सीमावर्ती झरौखर थाना क्षेत्र के संत पुर गांव निवासी प्रवीण कुमार के रूप में किया गया है.कस्टम इंस्पेक्टर शयमरंजन कुमार व उत्पाद विभाग के एएसआई सोनेलाल कुमार ने संयुक्त तौर पर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कारोबारी अपने स्कार्पियो पर कैमरे को  उक्त खेप को थाना क्षेत्र भंगहा गांव से लाकर ढाका ले जाने की फिराक में था.तभी उसे पुरनहिया मोड़ के निकट स्कार्पियो के साथ दबोच लिया  की .मामले में कस्टम विभाग द्वारा कांड संख्या 349 एमटीएच/23 दर्ज कर लिया है.यहां बताते चले कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुवाबारी सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक कार से चाइनीज निर्मित आठ कैमरों के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया था.इसके पूर्व भी सीमावर्ती क्षेत्र के जमुनिया एसएसबी जवानों ने गस्ती के दौरान पिलर संख्या 356/4 के निकट से एक चाइनीज निर्मित ड्रोन कैमरा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था.इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरा मिलना सीमावर्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।