ब्लू मेडिक्स का तिसरा दवा स्टोर खुला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्लू मेडिक्स का तिसरा दवा स्टोर खुला

अध्यक्ष सर्वश्री डा. प्रो.सहजानंद प्रसाद सिंह जी के हाथो से किया गया। ब्लू मेडिक्स रिटेल चैन मे ग्राहको

पटना : ब्लू मेडिक्स रिटेल चैन फार्मेशी, के अन्तर्गत पटना के बोरिग केनाल रोड गोरखनाथ काम्पलैक्स मे ब्लू मेडिक्स का तिसरा रिटेल दवा स्टोर की नई दुकान का आज शुभारंभ किया गया। ब्लू मेडिक्स मेडिकल स्टोर का उद्दधाटन अखिल इंडियन मेडिकल ऐसोसिएसन बिहार के अध्यक्ष सर्वश्री डा. प्रो.सहजानंद प्रसाद सिंह जी के हाथो से किया गया। ब्लू मेडिक्स रिटेल चैन मे ग्राहको के लिए विशेष तरह की सुविधाए दी जाती है।

ब्लू मेडिक्स मे आधुनिक तकनिक के द्धारा ग्राहको से आर्डर लिया जाता है। आन काल, वार्टसप, आनलाईन,गुगल एप) ग्राहक कम्पनी के 8051000044 नम्बर पर होम डिलेवरी आर्डर दे सकते है। इस अवसर पर ब्लू मेडिक्स के संस्थापक आजम रईस, संजय चौधरी,मो. वाशिमउद्धीन,विकेश उपाध्याय,फयाज आलम, सईद मो.शमीम,उपेन्द्र चौहान,नरेश महतो,गणेश यादव अमिताभ कुमार सिंह नीलमणि पटेल,रंजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।