आस्था चैरिटेबल एवं वेलफेयर सोसाईटी की ओर से कंबल, मच्छरदानी, शॉल, दवाएं वितरित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आस्था चैरिटेबल एवं वेलफेयर सोसाईटी की ओर से कंबल, मच्छरदानी, शॉल, दवाएं वितरित

डा. सिन्हा ने कहा कि वैसे मरीज भी मिले जिनका हीमोग्लोबिन स्तर बहुत कम जैसे चार और पांच

पटना : आस्था चैरिटेबल एवं वेलफेयर सोसाईटी की ओर से आज राजेन्द्र नगर स्थित रोडनं0.5 के शाखा फील्ड में झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले और इस वर्ष के बारिश और जलजमाव के शिकार हुए लोगों के बीच आस्था चैरिटेबल एवं बिहार झारखण्ड एसोसिएशन इन नॉर्थ अमेरिका के सौजन्य से करीब 150 लोगों के बीच कंबल, दवाएं, मच्छरदानी, शॉल एवं प्रोटीन पॉवडर वितरित किया गया। इस संबंध में आस्था के सचिव डा. उमाशंकर सिन्हा ने कहा कि इस तबके के लोगों के बीच जल्दी ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाायेगा।  
डा. सिन्हा ने कहा कि वैसे मरीज भी मिले जिनका हीमोग्लोबिन स्तर बहुत कम जैसे चार और पांच पाया गया। ऐसे एनेमिक लोगोंके लिए जल्दी ही स्वास्य शिविर लगाया जायेगा। साथ ही अपना रोजगार खोनेवाले लोगों के लिए भी जल्दी ही कुछ उपाय किये जायेगें।  सामग्री वितरण समारोह में कृष्ण मोहन प्रसाद सिंह, नीलम सिंह, अविनाष कुमार सिंह, श्रेया गुप्ता, डॉ. सोनाली, डॉ. नाजिया, डॉ. अर्पणा आनन्द,वालंटियर शंभु प्रसाद, रिंकी और स्थानीय लोगों के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।  रॉकी, अमित रजन के निर्देशन में वितरण  संपन्न हुआ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।