भाजपा कृषि बिल की सच्चाई को चौपाल के माध्यम से छुपाना चाहती है: राजेश राठौड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा कृषि बिल की सच्चाई को चौपाल के माध्यम से छुपाना चाहती है: राजेश राठौड़

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कृषि बिल के माध्यम से किसानों को बर्बाद करने की साजिश करने

पटना, (पंजाब केसरी) :कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कृषि बिल के माध्यम से किसानों को बर्बाद करने की साजिश करने वाली भाजपा अब किसान चौपाल के माध्यम से बेवकूफ बनाने में जुटी हुई है।  भाजपा देश में किसान चौपाल आयोजित करने जा रही है जिसमें शायद ही कोई किसान भाग लें।  इनके  किसान चौपालों में आरएसएस के कार्यकर्ता तथा कारपोरेट सेक्टर के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। अगर भाजपा किसानों से बात करना चाहती है तो दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों से क्यों नहीं बात करती। चौपाल से यदि मामले ही सुलझने वाले होते तो अपने सबसे घनिष्ठ सहयोगी अकाली दल और दुष्यंत चौटाला को समझा लेती। आज किसानों के मुद्दें पर भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी उनके खिलाफ आग उगल रहें हैं। 
 राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी के  सबसे पुराने सहयोगी को जब ये बिल किसान विरोधी लगा तो उन्होंने इनका साथ छोड़कर किसानों के साथ जाकर खड़े हो गए। क्योंकि वे जानते हैं कि उनका कृषि बिल पूरी तरह से देशभर के किसानों पर सरकारी कुठाराघात है।  किसान चौपाल के नाम पर भाजपा किसान आंदोलन से देश भर में अपने खिलाफ उपजे माहौल को बरगलाने का प्रयास करने जा रही है। एक तरफ इतनी ठंड में दिल्ली में किसान धरना पर जमे हैं। उनसे ना बात करके अब भाजपा पूरे देश में किसान चौपाल आयोजित करने की नौटंकी करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।