भाजपा का नीतीश-केसीआर की मुलाकात पर तंज, कहा - यह दिवास्वप्न देखने वालों का मिलन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा का नीतीश-केसीआर की मुलाकात पर तंज, कहा – यह दिवास्वप्न देखने वालों का मिलन

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के उनके

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के उनके समकक्ष के. चंद्रशेखर राव पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि दोनों नेताओं के बीच प्रस्तावित बैठक ‘‘दो दिवास्वप्न देखने वालों का मिलन’’ है।जो प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा रखते है।केसीआर के नाम से लोकप्रिय तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव बुधवार को पटना पहुंचने वाले हैं। वह नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो कि दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें कर रहे हैं।अपनी बिहार यात्रा के दौरान केसीआर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेंगे।
विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो
दोनों नेताओं की मुलाकात पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि यह अपने-अपने राज्यों में जनाधार खो रहे और ‘‘प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा’’ रखने वाले नेताओं की मुलाकात है।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह दिवास्वप्न देखने वाले दो नेताओं की मुलाकात है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कहीं नहीं ठहरते।’’उन्होंने इस बैठक को विपक्षी एकता का ‘‘ताजा कॉमेडी शो’’ करार दिया।पिछले दिनों नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होकर भाजपा से नाता तोड़ लिया था। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दलों से हाथ मिला लिया और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाई। इस राजनीतिक उलट-फेर को भाजपा ने जनता से धोखा और जनादेश का अपमान बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।