भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया महान एथलीट सह राज्यसभा सांसद पी टी उषा का भव्य स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया महान एथलीट सह राज्यसभा सांसद पी टी उषा का भव्य स्वागत

पटना: देश की सबसे सफल एथलीट में से एक राज्यसभा सांसद पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पी टी

पटना:  देश की सबसे सफल एथलीट में से एक राज्यसभा सांसद पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पी टी उषा जी के बिहार आगमन पर बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।  इस अवसर परमुख्य रूप से बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा जी आदि उपस्थित थे।
1678619255 jjirjn
उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी ने कहा की पी टी उषा जी देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया और अनेकों बार मेडल जीत कर हम सभी को गौरवान्वित किया। साथ ही साथ डॉ संजय जायसवाल ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा पी टी उषा जी का सम्मान समारोह काफी सराहनीय है। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर पूरे प्रदेश में विभिन्न खेलों का आयोजन करते रहती है इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।
1678619297 iyjo ty
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा की देश की सबसे सफल एथलीट में से एक जिनको युवा अपना प्रेरणाश्रोत मानते है आज ऐसे खिलाड़ी और सांसद का स्वागत करने का हम सभी अवसर मिला । श्री राजू ने कहा की पी टी उषा ने देश के लिए अनेकों मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करने का काम किया है युवा वर्ग में वे काफी लोकप्रिय है एवं बिहार के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते है। श्री राजू ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से पी टी उषा जी से आग्रह किया की बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है बस उन्हें आपके माध्यम से उचित प्लेटफार्म मिले तो वो अंतराष्ट्रीय खेलो में देश का नाम रौशन करेंगे।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान,आनंद सिन्हा,विकास सिंह, जे पी मेहता,भोला थापा,रेनू कुमारी,सुमित शर्मा,इंद्रजीत कुमार,कुंदन कुमार,संजीव यादव,अजय कुमार सिंह,डॉक्टर स्वेता,रिमझिम सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।