बिहार की महागठबंधन सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर, सम्राट चौधरी ने दिया चौंकाने वाला बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार की महागठबंधन सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर, सम्राट चौधरी ने दिया चौंकाने वाला बयान

बिहार में महागठबंधन सरकार के घटक दलों और बीजेपी के बीच आपस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है।

बिहार में महागठबंधन सरकार के घटक दलों और बीजेपी के बीच आपस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार की गतिविधियों पर बीजेपी लगातार हमलावर है। महागठबंधन का दावा है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। राज्य में बीस लाख लोगों को नौकरी और रोजगार भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपने विभाग में बहाली का ऐलान किया है। लेकिन, भाजपा का दावा है कि यह एक बेमेल गठबंधन है जो लंबे समय तक नहीं चलेगा।
सम्राट चौधरी ने दिया चौंकाने वाला बयान 
अब तक भाजपा नेता कह रहे थे कि 2024 तक महागठबंधन बिखर जाएगा। लेकिन, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू-नीतीश के महागठबंधन में दरार आ गई है। विपक्ष के नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने बयान को सार्वजनिक कर दिया है कि महागठबंधन में अभी-अभी गांठ हुई है। बिहार की नई सरकार को आए 20 दिन भी नहीं हुए हैं और बिखराव शुरू हो गया है। 
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतन राम मांझी की पार्टी कहां हैः सम्राट 
उनके ट्विटर अकाउंट पर महागठबंधन पार्टियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो जारी की गई है। उन्होंने लिखा है- महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतन राम मांझी की पार्टी कहां है? इसे दलितों से नफरत कहें या मांझी जी का डर? वैसे हमने सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी महागठबंधन में गांठ पड़ जाएगी। हम पहले ही कह चुके हैं कि यह एक बेमेल गठबंधन है और यह लंबे समय तक नहीं चलेगा।
दरअसल पटना में महागठबंधन की ओर से बीजेपी को जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। उनकी तस्वीर सम्राट चौधरी ने सार्वजनिक की है। तस्वीर में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का कोई प्रतिनिधि नहीं है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन में जीतम राम मांझी से लड़ाई शुरू हो गई है। 
लालू यादव के प्लान बी का किया जिक्र 
इससे पहले राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन तोड़ने की बात कही थी। सुशील मोदी ने इसकी वजह भी बताई थी। खासकर उन्होंने लालू यादव के प्लान बी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि राजद ने इस नीति के तहत विधानसभा अध्यक्ष का पद इसलिए लिया है ताकि नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना सुविधाजनक हो। सुशील मोदी के इस सवाल का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।