BJP सांसद रवि किशन ने साधा निशाना, कहा- 'विरोधी दल पाकिस्तान से पार्टी ले आएं या चीन से, मोदी को हरा नहीं पाएंगे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP सांसद रवि किशन ने साधा निशाना, कहा- ‘विरोधी दल पाकिस्तान से पार्टी ले आएं या चीन से, मोदी को हरा नहीं पाएंगे’

सभी विरोधी दलों ने पीएम मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता को लेकर पटना में 23 जून के एक

सभी विरोधी दलों ने पीएम मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता को लेकर पटना में 23 जून के एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसको लेकर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये सब वो लोग है जिनके ऊपर केस हैं, ईडी है और तमाम तरह के आरोप हैं, लेकिन देश की जनता पीएम मोदी  के साथ है, जीतेंगे तो पीएम मोदी ही. यह लोग आ जाएं, पाकिस्तान से भी पार्टी ले आएं, चाइना से भी एक पार्टी ले आएं, लेकिन पीएम मोदी को हरा नहीं पाएंगे। 
मुख्यमंत्री योग साधना में बहुत आगे निकल चुके हैं
साथ ही रवि किशन ने सीएम योगी के गोरखनाथ मंदिर परिसर में योग करने को लेकर कहा कि महाराज जी की बॉडी बहुत फ्लेक्सिबल है। हम 1-2 आसन में फंस गए लेकिन मुख्यमंत्री कहीं नहीं फंसे। उन्होंने बहुत शानदार तरीके से आसन किये है। उनका शरीर बहुत फ्लैक्सिबल है इसीलिए उनकी उम्र पता नहीं चलता। वैसे भी उनकी उम्र कम है और वो अपनी उम्र से भी कम लगते हैं। मुख्यमंत्री योग साधना में बहुत आगे निकल चुके हैं, बहुत बड़े साधक हैं। 
सबसे बड़ी ताकत अमेरिका है और वहां से उन्हें न्योता 
इसके आगे रवि किशन ने कहा कि मेरी बॉडी जिम और योग दोनों की है। आज कुछ आसन ऐसे कराए गए जिनके लिए पूरा शरीर लचीला चाहिए, क्योंकि हमने डांस करना छोड़ दिया है, वैसे आसन डांसर ही कर सकता है। बीजेपी सांसद ने कहा पीएम मोदी के शासनकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं और पूरे विश्व के 200 देशों में अंतरराष्ट्रीय योगा डे मनाया गाय है पीएम मोदी ने आज अमेरिका से भाषण दिया, वहां के टाइम के हिसाब से वह योग करेंगे। हम विश्व गुरु बनने जा रहे हैं. विश्व उनको न्योता दे रहा है, विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका है और वहां से उन्हें न्योता आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।