BJP सांसद रमा देवी का बड़ा आरोप, लालू यादव ने कराई मेरे पति की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP सांसद रमा देवी का बड़ा आरोप, लालू यादव ने कराई मेरे पति की हत्या

तेजस्वी यादव ने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री जिनका सीएम बनने

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हाल ही में बिना नाम लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) को लेकर एक बयान दिया था। तेजस्वी के इस बयान को लेकर बीजेपी की सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) ने मेरे पति (बृज बिहारी प्रसाद) की हत्या कराई थी।
बीजेपी सांसद रमा देवी ने सोमवार को कहा कि उस समय कितनो को ठंडा किया था। मेरे पति मुख्यमंत्री न बन जाए इसलिए इन्होंने मेरे पति को भी ठंडा कर दिया। जिन्होंने हत्या करवाई उसके साथ नीतिश कुमार ने सहयोग लेकर सरकार बना ली। रमा देवी का ये बयान सीधे तौर पर लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना है।

महागठबंधन सरकार ने दूर कर दी सुशील मोदी की बेरोजगारी: राजेश राठौड़

दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना किसी नेता का नाम लिए कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री जिनका सीएम बनने का सपना टूटा है, यहां-वहां कर रहे हैं, वो लाइन पर आ जाएं नहीं तो ठंडा कर देंगे। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी के बयान को लेकर सफाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।