भाजपा विधायक ने बिहार में फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स मुक्त करने की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा विधायक ने बिहार में फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स मुक्त करने की मांग की

पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने फिल्म द केरल स्टोरी को देखने के बाद

गया।पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने फिल्म द केरल स्टोरी को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को सजग, सशक्त एवं सावधान करने वाली फिल्म द केरल स्टोरी में देश हित के प्रति वास्तविक कहानियां दर्शायी गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद बिहार में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है ताकि बिहार की सर्वाधिक जनता फिल्म को देखकर एक बेहतर संदेश प्राप्त कर सके। आज जिस तरह से हमारी देश की अस्मिता पर चोट पहुंचाया जा रहा है। 

1683991184 32522245204520
भारत की जनसंख्या संतुलन को बिगाड़ने का प्रयास चल रहा है।उसे रोकने ले लिए ऐसे आतंकी संगठन के प्रयास से सावधान रहने की हमें जरूरत है। द केरल स्टोरी आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है। विधायक ने समस्त बिहार वासियों से फिल्म देखने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।