दूध के धुले नहीं है भाजपा के नेता : विपक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूध के धुले नहीं है भाजपा के नेता : विपक्ष

सवाल उठता है कि क्या सच बोलना या भाजपा की खिलाफत करना जुर्म के दायरे में आता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की हुई गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कोई दूध के धुले नहीं हैं।
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने श्री चिदंबरम की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आनन-फानन में की गई गिऱफ्तारी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि भाजपा के नेता कोई दूध के धुले नहीं हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या सत्ता पक्ष के सारे नेता पाक-साफ और विपक्ष के भ्रष्टाचारी हैं। आखिर क्या वजह है कि अनेक आरोपों के बावजूद पिछले करीब छ: सालों से मोदी सरकार ने भाजपा और सत्ता पक्ष के एक भी नेताओं के विरुद्ध जांच नहीं करवाई। 
श्री सिंह ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि भाजपा और केंद्र  की मोदी सरकार की जो भी आलोचना करता है उसके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जा रहा है। 
वह श्री चिदंबरम का मामला हो या फिर सोनिया गांधी जी से मुलाकात करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे हो। इतना ही नहीं देश को सच्ची खबरों से रू-ब-रू कराने वाले टेलीविजन चैनल एनडीटीवी के संस्थापक के खिलाफ भी केस हो चुका है। सवाल उठता है कि क्या सच बोलना या भाजपा की खिलाफत करना जुर्म के दायरे में आता है। शायद यह भाजपा वालों को सत्ता का अहंकार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।